गैस इंडिया एक्सपो व वर्ल्ड गैस समिट का पहला संस्करण शुरु
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन, भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय है सहयोगी;
ग्रेटर नोएडा। गैस इंडिया एक्सपो का शुभारम्भ इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में हुआ, यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी गैस के उत्पादन, प्रसंस्करण, रिफाइनिंग, रीफ्यूलिंग, गैस टेक्नोलॉजी, उपकरणों, उत्पादों, निर्माण तकनीकों, प्लांट्स, सेवा प्रदाताओं एवं संबंधित उद्योगों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।
प्रदर्शनी का आयेजन 6 से 8 जुलाई तक किया गया है। इसका आयोजन इंडियन ट्रेड फेयर एकेडमी एवं इंडियन एक्जहीबिशन सर्विसेज द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री के सहयोग से किया जा रहा है, इसे भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन धीरेन्द्र सिंह, माननीय एमएलए, जेवर, यूपी, भारत द्वारा किया गया। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने उर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आधुनिक नीतियों एवं पहलों को अपनाया है तथा देश में भी तेल एवं गैस का घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। उर्जा की दक्षता एवं उत्पादकता बढ़घने, जैविक ईंधन एवं अन्य वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वदेश कुमार, डायरेक्टर इंडियन एक्जहीबिशन सर्विसेज ने कहा कि यह एक उत्कृष्ट मंच है जो गैस उद्योग से जुड़ी नई तकनीकों, जानकारी एवं रूझानों तथा इस क्षेत्र में विकास के अवसरों पर रोशनी डालेगा।
जीआईई 2023 में दुनिया भर से सभी मुख्य ओद्यौगिक संगठनों से जुड़े हितधारक हिस्सा लेंगे। जीआईई 2023 का पहला संस्करण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार के विकास के लिए मंच उपलब्ध कराएगा, जहां प्रदर्शकों अपने कारोबार का विस्तार, तकनीकों का विनिमय, नए उत्पादों का प्रदर्शन करने तथा साझेदारियों का अवसर मिलेगा।
वर्ल्ड गैस समिट 2023 के मुख्य अतिथि में मारियारोसा बरोनी, संस्थापक एवं सीईओ, एनजीवी इंट. एकेडमी, प्रेजीडेन्ट ऑफ ट्रांसपोर्ट एण्ड मोबिलिटी कमेटी सीयूएनए, मिलान, इटली। देश विदेश से हिस्सा लेने वाले प्रवक्ता शामिल हुए। राजीव माथुर, एक्जक्टिव डायरेक्टर, गेल इंडिया, सुभोजीत बोस, एक्जक्टिव डायरेक्टर, ओएनजीसी, देविन्दर पाल सिंह, जोनल हैड नोएडा, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शामिल हुए।