घाना में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि
घाना के राष्ट्रपति नाना अडो दनकवा अकुफो-अडो ने शनिवार की देर रात कोरोना वायरस से देश में पहली मौत होने की पुष्टि की;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-22 15:00 GMT
अक्करा । घाना के राष्ट्रपति नाना अडो दनकवा अकुफो-अडो ने शनिवार की देर रात कोरोना वायरस से देश में पहली मौत होने की पुष्टि की।
अकुफो-अडो ने कहा,“गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज ने आज दम तोड़ दिया। लेकिन अन्य मरीज ठीक हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।”
स्वास्थ्य उप मंत्री एलेक्सजेंडर अब्बान ने कहा कि गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 61 वर्षीय लेबनान के व्यापारी की मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि शनिवार तक घाना में कोरोना वायरस के 21 मामलों की पुष्टि हुई है।