नाइजीरिया में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने
नाइजीरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-28 13:25 GMT
अबुजा । नाइजीरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।
लागोस के स्वास्थ्य आयुक्त अकीन अबायोमी ने एक बयान जारी कर कहा कि मिलान से मंगलवार को लागोस आया एक इतालवी नागरिक अगले ही दिन बीमार हो गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उसकी जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और स्वास्थ्य मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। इतालवी नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गयी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और याबा के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी मरीज के संपर्क में आये लोगों की भी पहचान और जांच कर रहे हैं।