कराची में चीन के दूतावास के पास गोलीबारी, 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए
पाकिस्तान के कराची में चीन के दूतावास के नजदीक आज गोलीबारी हुई और छोटे विस्फोटों की आवाज सुनी गई
By : एजेंसी
Update: 2018-11-23 11:05 GMT
कराची । पाकिस्तान के कराची में चीन के दूतावास के नजदीक आज गोलीबारी हुई और छोटे विस्फोटों की आवाज सुनी गई। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि सुरक्षाकर्मी और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी के बाद क्लिफ्टन इलाके में भारी पुलिस बलों को और पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात किया गया।
इलाके को रेड जोन माना जाता है और यहां पहले से ही सुरक्षा एवं व्यवस्था एक रेड जोन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।