अहमदाबाद में एलआईसी की दूसरी मंजिल पर लगी आग
गुजरात में अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा क्षेत्र में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ऑफिस की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को अचानक आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 17:48 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा क्षेत्र में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ऑफिस की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को अचानक आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि नाराणपुरा चार रास्ता के निकट एलआईसी ऑफिस की दूसरी मंजिल के रिकॉर्ड रूम में अपराह्न किसी कारण से आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक रिकॉर्ड रूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।