गोदाम में लगी आग, तीसरी मंजिल भी चपेट में

राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा स्थित सपना ट्रेडर्स के गोडाउन में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है;

Update: 2021-04-21 09:11 GMT

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नयापारा स्थित सपना ट्रेडर्स के गोडाउन में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

गोलबाजार पुलिस थाना प्रभारी केके बाजपेयी ने बताया कि होटल वेंकटेश के सामने स्थित सपना ट्रेडर्स के गोडाउन में आग लगी है। मौके पर पहुंची दमकल टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। भूतल पर लगी आग बेकाबू होकर प्रथमएद्वितीय सहित तीसरे माले तक पहुंच गई है।

फिलहाल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बेल्ट का गोदाम है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर गोदाम का मालिक भी पहुंच गया है। बिजली विभाग की टीम को भी बुला लिया गया है ताकि कनेक्शन को काटा जा सके। फिलहाल स्थिति काबू से बाहर है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News