एसपी कार्यालय में लगी आग, लाखों का नुकसान

बिहार के किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में आज आग लगने से कई दस्तावेज समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया

Update: 2019-09-12 03:44 GMT

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में आज आग लगने से कई दस्तावेज समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मी आज शाम कार्यालय बंद कर अपने घर चले गये थे तभी पुलिस अधीक्षक के कक्ष से धुंआ निकलते देख कुछ लोगों ने घटना की जानकारी उप विकास आयुक्त को दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। तत्काल मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने करीब दस मिनट में आग पर काबू पा लिया।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कार्यालय के अंदर के एसी, कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये। घटना से लगभग तीन लाख का नुकसान आंका गया है।

Full View

Tags:    

Similar News