वाराणसी के पीएनबी शाखा में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आग लगने से लाखों रुपये समान जलकर राख हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 16:10 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आग लगने से लाखों रुपये समान जलकर राख हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेवादा स्थित भिखारीपुर बैंक शाखा में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में बिजली के शॉटसर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा।
सूत्रों ने बताया बैंक केे कई कंप्यूटरए एसी और कुर्सिंयां जलकर राख हो गयी। बैंक के अहम कागजात सुरक्षित बताये गए हैं। वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
बैंक सूत्रों ने बताया कि खाताधारकों के आवश्यक कार्य निपटाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित सुसुवाही शाखा में व्यवस्था की गई हैं।