लंदन की बहुमंजिले कार पार्किंग में आग, 1400 वाहन जलकर राख
पश्चिमोत्तर ब्रिटेन ने लिवरपूल शहर के एक बहुमंजिले कार पार्किंग में आग लगने से एक हजार 400 वाहन जल कर राख हो गये हैं;
लंदन। पश्चिमोत्तर ब्रिटेन ने लिवरपूल शहर के एक बहुमंजिले कार पार्किंग में आग लगने से एक हजार 400 वाहन जल कर राख हो गये हैं। भयंकर धुंए में घिरीं आसपास की इमारतों काे खाली करा लिया गया है।
Liverpool car park fire destroys up to 1,400 vehicles after a Land Rover’s engine burst into flames https://t.co/TACTEDF6Kc Fire destroys all vehicles in 1,600-capacity car park in Liverpool https://t.co/yX6IL295Pi
href="https://twitter.com/SkyNews/status/947721656482615296?ref_src=twsrc^tfw">January 1, 2018
बीबीसी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय समयानुसार आग शाम चार बजकर 40 मिनट पर लगी।
Liverpool car park fire forces horse show to be cancelledhttps://t.co/dsf5G2Veb7
चौदह दमकलों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण इमारत की हालत बेहद खराब हाे गयी है और आशंका व्यक्त की गयी है कि वह कभी भी गिर सकती है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इमारत की घेराबंदी कर दी है।