कबाड़ी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
राजस्थान में उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में आज एक गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का कबाडी सामान जलकर नष्ट हो गया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-30 11:41 GMT
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में आज एक गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का कबाड़ी सामान जलकर नष्ट हो गया।
पुलिस के अनुसार हिरण मगरी सेक्टर छह स्थित बप्पारावल कॉलोनी में एक कबाडी के गोदाम में सुबह अचानक भीषण आग लग गयी। आग की सूचना मिलने पर नगर निगम की सात-आठ दमकलों ने दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों के अनुसार आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका हैं। संभवत: आग शाट सर्किट की वजह से लगी हैं।