देहरादून के आईएसबीटी में बिजलीघर के अंदर झाड़ियों में लगी आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

देहरादून के आईएसबीटी में देर रात झाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है;

Update: 2024-05-13 07:10 GMT

देहरादून। देहरादून के आईएसबीटी में देर रात झाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है। ये आग बिजलीघर के अंदर झाड़ियों में लगी हुई है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह घटना आईएसबीटी चौकी क्षेत्र की है। जब बिजलीघर के अंदर लगी झाड़ियों में आग लगी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद यहां से धुएं का बड़ा गुबार बनने लगा, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निश्मन विभाग के कर्मचारी को दी। पुलिस और अग्निश्मन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि रविवार की छुट्टी होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

Full View

Tags:    

Similar News