कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग, मां-बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया;

Update: 2023-02-14 05:40 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई, हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि पिता और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

घटना की सूचना पर कमिश्नर, एडीजी, आईजी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। उधर, घटना की जानकारी होने पर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री भी मौके पर पहुंच गईं और जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।

Full View

Tags:    

Similar News