बिजनौर के बुद्धा अस्पताल में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बुद्धा अस्पताल में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-14 22:37 GMT
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बुद्धा अस्पताल में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
बिजनौर अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 1.10 बजे मिली, जिसके बाद दो से तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, ''दोपहर 2.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ।'' उन्होंने बताया कि आग अस्पताल भवन की पहली मंजिल पर ओटी के मॉनिटर में शाॅर्ट सर्किट से लगी थी।