भोपाल में कपडा दुकान में अचानक लगी आग, सामान जलकर नष्ट
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक कपडा दुकान में अचानक आग लग जाने से उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-30 10:46 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक कपडा दुकान में अचानक आग लग जाने से उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है।
दमकल सूत्रों के अनुसार जहांगीराबाद के मुख्य बाजार मेें स्थित एक कपडा दुकान में कल रात अचानक आग लग गयी। लगभग एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद पांच दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि इस बीच दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। घटना के वक्त दुकान बंद थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। दुकान में लगी आग से नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है की आग से काफी नुकसान हुआ है।