वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज एयर इंडिया के टिकट बिक्री काउंटर पर आग लग गई जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-19 12:15 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज एयर इंडिया के टिकट बिक्री काउंटर पर आग लग गई जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई।
एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के दौरान काउंटर पर कोई अधिकारी या स्टाफ मौजूद नहीं था चूंकि एयर इंडिया की पहली उड़ान दिल्ली से पूर्वान्ह 11.35 बजे आती है।
आग के कारण कुछ फर्नीचर और कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।