मीटर रीडर के खिलाफ रीडिंग संख्या कम कर बिजली चोरी कराने पर एफआईआर

निगम ने मीटर रीडर जलज कुमार सक्सेना पर एफआइआर दर्ज कराने की शिकायत फेज-3 थाने में दी है;

Update: 2018-11-28 13:32 GMT

नोएडा। बिजली निगम ने  मीटर रीडर के खिलाफ रीडिंग की संख्या कम कर बिजली चोरी कराने पर एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत दी है। बिजली निगम के मुताबिक मीटर रीडर ने बहलोलपुर गांव में दो उपभोक्ताओं की कुल 69,599 रीडिंग स्टोर कर रखी थी, जिसका बिल नहीं बना था। 
पिछले दिनों डिवीजन-1 की टीम ने जब औचक निरीक्षण किया तब इस बात की जानकारी हुई। निगम ने मीटर रीडर जलज कुमार सक्सेना पर एफआइआर दर्ज कराने की शिकायत फेज-3 थाने में दी है।

निगम के मुताबिक डिवीजन-1 के अंतर्गत बहलोलपुर गांव में इंवेंटिव साफ्टवेयर सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मीटर रीडिंग का कार्य किया जाता है। निजी कंपनी द्वारा यहां मीटर इंस्पेक्टर के तौर पर जलज कुमार सक्सेना को कार्यरत किया हुआ है। आरोप है कि जलज ने उपभोक्ता सचिन यादव जिनके पास 5 किलोवाट लोड का कनेक्शन है उनकी 45199 यूनिट को स्टोर किया हुआ था।

वहीं गांव के ही निवासी रामी जिनके पास 2 किलोवाट लोड का कनेक्शन है उनकी 24400 यूनिट को स्टोर किया हुआ था। 24 नवम्बर को निगम की टीम द्वारा गांव में मीटर जांच का अभियान चलाया गया, जिसमें ये चोरी पकड़ी गई। इस पर निगम ने उपभोक्ता सचिन पर 3,09,118 रुपए व रामी पर 1,71,637 रुपए का बिल निर्धारित किया है। वहीं फेज-3 थाने में मीटर रीडर के खिलाफ बिजली चोरी कराने की एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News