पूर्व सांसद पप्पू यादव और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत छह नामजद तथा 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना और प्रदर्शन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है;
पटना। बिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत छह नामजद तथा 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना और प्रदर्शन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस उपाधीक्षक (सचिवालय) राजेश सिंह प्रभाकर ने यहां बताया कि श्री यादव और उनके समर्थक आज मुख्यमंत्री सचिवालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना और प्रदर्शन कर रहे थे। इसी मामले में श्री यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में श्री यादव के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्री यादव को जब भनक मिल गई कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है तो वह मौके से फरार हो गए।
गौरतलब है कि श्री यादव पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर लड़कियों की बहाली के लिए निर्धारित ऊंचाई के मापदंड को कम करने की मांग के समर्थन में धरना देने के लिए पहुंचे थे।