पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट, फायरिंग

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पैसे लेन देन को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई;

Update: 2023-02-08 04:26 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पैसे लेन देन को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई। फायरिंग की आवाज से ग्रामीणों हड़कंप मच गया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार गांव भट्टा निवासी नवजीत ने शिकायत की है कि सोमवार को वह अपनी रिश्तेदारी में गांव चकबीरमपुर आया हुआ था। तभी दो लोगों ने वहां आकर गाली गलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने सुमित व ज्ञानेन्द्र निवासी चकबीरमपुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच पैसे का लेन देन है और इसी को लेकर विवाद हुआ था तथा दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई।

जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस से शिकायत की गई है।

उधर पुलिस मामले में जांचोपरांत वैधानिक कार्रवाई का दावा कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News