प्रधानमंत्री आवासीय योजना के फार्म के लिए मारामारी
प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लिए फॉर्म लेने को लेकर एचडीएफडी बैंक व अन्य सरकारी बैंक की शाखाओं में मारामारी चल रही है;
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लिए फॉर्म लेने को लेकर एचडीएफडी बैंक व अन्य सरकारी बैंक की शाखाओं में मारामारी चल रही है। यहां बड़ी संख्या में लोग रोज फॉर्म लेने और जमा करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लिए जीडीए डिमांड सर्वे कर रहा है।
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवम्बर है। योजना में आवेदन करने के लिए जीडीए और नवयुग मार्केट स्थित कई बैंक शाखाओं में मिल रहे हैं। यहां ऑफिस खुलने से पहले ही फॉर्म लेने और जमा करने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है।
नवयुग मार्केट स्थित विजया बैंक में फार्म लेने के लिए लोगों की कतार दिखाई दी। जीडीए के सचिव रवीन्द्र गोड़बोले ने बताया कि अभी तक योजना के 15 हजार फॉर्म बिक चुके हैं। जीडीए कार्यालय में तीन दिन छुट्टी है। सोमवार को खुलने पर लोगों की भीड़ पहुंचेगी।