चालू खाते से पचास हजार की ऑनलाइन ठगी
गोविंदपुरी कारोबारी के चालू खाते से दुबई में 50700 रुपए निकाल लिए गए। बुधवार शाम पीड़ित के मोबाइल पर एक के बाद एक 12 मैसेज आए, जिनसे पता चला कि उनके खाते से 50 हजार रुपए से अधिक की रकम उड़ा ली गई;
गाजियाबाद। गोविंदपुरी कारोबारी के चालू खाते से दुबई में 50700 रुपए निकाल लिए गए। बुधवार शाम पीड़ित के मोबाइल पर एक के बाद एक 12 मैसेज आए, जिनसे पता चला कि उनके खाते से 50 हजार रुपए से अधिक की रकम उड़ा ली गई है। गुरुवार को जब वह बैंक के शाखा कार्यालय पहुंचे तो सारा विवरण देने के बाद भी बैंक उनकी शिकायत दर्ज नहीं की।
प्रबंधक ने उनसे पहले दुबई न जाने के सुबूत दिखाने को कहा, इसके बाद ही उनकी शिकायत दर्ज की। वहीं गुरुवार को पीड़ित ने कविनगर थाने में भी तहरीर दी है। गोविंदपुरी में रहने वाले अंकित वर्मा जेनरेटर का व्यवसाय करते हैं। उनका आरडीसी स्थित आईडीबीआई बैंक में चालू खाता है। अंकित ने बताया कि बुधवार, 23 अगस्त की रात 07:38 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हुए।
महज 3 मिनट में उनके पास 12 मैसेज आ गए, जिनके मुताबिक उनके एटीएम कार्ड से 50700 रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने तुरंत अपना एटीएम कार्ड बंद कराया। अगले दिन बैंक पहुंचकर विवरण लिया तो पता चला कि उनके कार्ड से दुबई में शॉङ्क्षपग हुई है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने को कहा तो बैंक ने पहले उनसे पासपोर्ट दिखाने को कहा। हालांकि इसके बाद अंकित की शिकायत दर्ज कर उन्होंने पैसा वापस दिलाने का आश्वासन दिया। कविनगर एसएचओ का कहना है कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है।