फीफा विश्व कप : मातुइदी ने फ्रांस के कोच देसचैम्प्स को सराहा

फ्रांस के मिडफील्डर ब्लाइसे मातुइदी ने टीम के कोच दिदिए देसचैम्प्स की तारीफ की है। देसचैम्प्स के रहते हुए टीम ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है;

Update: 2018-07-14 00:47 GMT

मास्को। फ्रांस के मिडफील्डर ब्लाइसे मातुइदी ने टीम के कोच दिदिए देसचैम्प्स की तारीफ की है। देसचैम्प्स के रहते हुए टीम ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लुज्निकी स्टेडियम में क्रोएशिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में फ्रांस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम ने देसचैम्प्स के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। देसचैम्प्स एक कप्तान के तौर पर 1998 में फ्रांस को विश्व विजेता बना चुके हैं। 

मातुइदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उन्होंने टीम की अपनी एक अलग छवि बनाई है जो मुझे लगता है कि बेहद अहम है।"

उन्होंने कहा, "वह एक खिलाड़ी के तौर पर बिताए बेहतरीन अतीत को दोबारा जीना चहाते हैं और अभी तक इस दिशा में सभी कुछ अच्छा रहा है। यहां तक आना तुक्के की बात नहीं है।"

फ्रांस तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1998 में खिताब जीतने के बाद वो 2006 में फाइनल में पहुंचा था जहां इटली से मात खा गया था। 

मातुइदी अपनी विपक्षी टीम क्रोएशिया की तारीफ की है। 

उन्होंने कहा, "हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे। उनके खिलाड़ी उच्च स्तर के हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। इसलिए हमें ध्यान देने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "यह हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा मैच है और इसी कारण हम पर दबाव होगा, लेकिन हमें सकारात्मक रहकर खेलना होगा।"

Full View

Tags:    

Similar News