फीफा विश्व कप में अपने खिताब बचाओ अभियान के लिए जर्मनी ने शुरु किया अभ्यास
गत चैंपियन जर्मनी ने रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में अपने खिताब बचाओ अभियान से तीन सप्ताह पहले गुरुवार को यहां उत्तरी इटली में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-25 11:47 GMT
एपान। गत चैंपियन जर्मनी ने रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में अपने खिताब बचाओ अभियान से तीन सप्ताह पहले गुरुवार को यहां उत्तरी इटली में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप में जर्मनी को 17 जून को मेक्सिको के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करनी है।
जर्मनी के फुटबाल प्रशंसको को एपाल मैदान में अभ्यास के दौरान विश्व स्तरीय गोलकीपर मैनुअल नुएर को देखने से राहत मिली होगी जो छह महीने के ब्रेक के बाद लौटे हैं।
जर्मन टीम के प्रमुख कोच जोआकिम लोव ने अभ्यास के बाद मीडिया से भी बात की। खिताब की प्रबल दावेदार जर्मनी को विश्व कप में मैक्सिको, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के साथ ग्रुप एफ में रखा गया है।