दिल्ली की झुग्गियों में भीषण आग, किसी के हताहत की खबर नहीं

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार शाम करीब सात बजे आग लग गई;

Update: 2020-02-16 04:47 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार शाम करीब सात बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। खबर लिखे जाने तक आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शनिवार रात आईएएनएस को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "फिलहाल मौके पर मौजूद दमकलकर्मी आग को काबू करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। आसपास के दमकल केंद्रों को आपात स्थिति में दमकल गाड़ियां तैयार रखने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।"

उन्होंने बताया, "आग शाहबाद डेयरी से रोहिणी सेक्टर-28 को जाने वाले रास्ते में मौजूद बस्ती में लगी है। जिस बस्ती में आग लगी है, उसे स्थानीय लोग बंगाली बस्ती के नाम से जानते हैं। जिस बस्ती में आग लगी है, उसका अनुमानित क्षेत्रफल करीब 1500 स्क्वायर यार्ड है।"

Full View

Tags:    

Similar News