दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही की गौतमबुद्ध नगर में मौत

दिल्ली पुलिस की एक महिला सिपाही की मौत गौतमबुद्ध नगर जिले के एक निजी अस्पताल में हो गई;

Update: 2020-05-27 02:47 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एक महिला सिपाही की मौत गौतमबुद्ध नगर जिले के एक निजी अस्पताल में हो गई। महिला सिपाही उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के एक थाने में तैनात थी। वह गौतमबुद्ध नगर जिले के कुलेसरा इलाके में रह रही थी। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

महिला सिपाही कुलेसरा गांव की ही रहने वाली थी। मई के शुरुआती दिनों में सिर दर्द और उल्टी की शिकायत पर एक निजी अस्पताल में दाखिल की गयी थी। बाद में उसे एक अन्य निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

सोमवार को महिला सिपाही की मृत्यु हो गयी। महिला सिपाही उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक थाने में तैनात थी। पता चला है कि जिस थाने में महिला सिपाही तैनात थी, वहां के एसएचओ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनका इलाज चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News