महिला पुलिसकर्मी भी हुई साइबर ठगी का शिकार

महिला आरक्षक एसपी ऑफिस में पदस्थ है और वहां आए दिन साइबर सेल में इस तरह के मामले आने पर अलर्ट भी थी, लेकिन फिर भी ठगों के जाल में फंस गई।;

Update: 2023-04-05 04:01 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: एसपी ऑफिस ग्वालियर में पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक ही साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर 23 हजार रुपए ठग लिए। घटना हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर एक की है। घटना का पता उस समय चला जब खाते से पैसे कटने के मैसेज आए तो महिला पुलिसकर्मी ने खाता ब्लॉक कराया और साइबर सेल में शिकायत की है। साइबर सेल ने महिला आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। साइबर सेल का कहना है कि क्रेडिट कार्ड के ज्यादातर ठगी के मामले एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ही होते हैं। 
 
गौरतलब है कि महिला आरक्षक एसपी ऑफिस में पदस्थ है और वहां आए दिन साइबर सेल में इस तरह के मामले आने पर अलर्ट भी थी, लेकिन फिर भी ठगों के जाल में फंस गई। शहर के हजीरा न्यू कॉलोनी नंबर एक कांच मिल निवासी लक्ष्मी तोमर महिला आरक्षक है और अभी एसपी ऑफिस में पदस्थ है। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर कॉल आया।
 
कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का अफसर बताया। साथ ही पुलिसकर्मी लक्ष्मी को बताया कि वह अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहती है तो अभी ऑफर है। तत्काल ऑनलाइन ही लिमिट बढ़ा दी जाएगी। इस पर महिला पुलिसकर्मी ने तत्काल हां कह दी। वैसे भी उसे अपने स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना थी। इसके बाद कॉल करने वाले ने उनके खाते से संबंधित जानकारी मांगी और खाते से लगभग 23 हजार रुपए निकाल लिए।
 
ठगी का पता उस समय चला जब उनके अकाउंट से रुपए निकलने के मैसेज आए शुरू हुए। जब उक्त नंबर पर कॉल किया तो उसका कॉल रिसीव नहीं हुआ, तो वह बैंक पहुंची और अपना खाता ब्लॉक कराया। इसके बाद महिला आरक्षक ने एसपी ऑफिस स्थित साइबर सेल पहुंची और मामले की शिकायत की। जिस पर साइबर सेल में अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News