महिला राजनेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची गीता

 मणिपुर पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) की महासचिव गीता हाओबीजाम मंगलवार रात को एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गईं

Update: 2018-12-06 04:16 GMT

इंफाल। मणिपुर पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) की महासचिव गीता हाओबीजाम मंगलवार रात को एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उनके घर के सामने से गोलियां बरसाई गईं, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News