सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग बोला- 10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे

सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले गैंगस्‍टर ने खुद का नाम आरजू बिश्‍नोई बताया है और एक सप्‍ताह में 10 करोड़ रुपये की मांग की है।

Update: 2026-01-17 04:48 GMT

नई दिल्‍ली। 'एक हफ्ते में दस करोड़ रुपये दे दे...नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान कर देंगे... सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले गैंगस्‍टर ने खुद का नाम आरजू बिश्‍नोई बताया है। सिंगर दिलनूर को धमकी भरा कॉल किया गया है, जिसमें 10 करोड़ रुपये मांगे गए है। गैंगस्‍टर ने धमकी देते हुए कहा है कि 10 करोड़ रुपये दो वना मिट्टी में मिला देंगे। बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं।

पहले कॉल फिर वॉयस मैसज

बताया जा रहा है कि ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई। इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया। लेकिन दिलनूर ने कॉल नही उठाया। 6 जनवरी को भी विदेशी नंबर से कॉल किया गया। दिलनूर की शिकायत के मुताबिक, उसने कॉल उठाई, लेकिन बात जब अजीब लगी, तो उसने कॉल काट दिया। इसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया।

10 करोड़... नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे

मैसेज में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है। आरजू बिश्नोई जो लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है, वो इस समय विदेश में छिप कर बैठा है। ये है मैसेज- 'हेलो... आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस मर्जी कंट्री में चला जा, आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे और इसको फेक कॉल मत समझना। मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे।

पहले फोन पर धमकी फिर घर के बाहर गोली...

इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है। बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं। नए साल की शुरुआत ही लॉरेंस गैंग ने रोहिणी में 25 राउंड गोली चलाई थी।

एक व्यापारी के घर के बाहर शाम 6 बजे 25 राउंड गोली चलाई गई थी, इससे पहले पश्चिम विहार में जिम और पूर्वी दिल्ली में व्यापारी को टारगेट किया गया। वारदात का तरीका बिल्‍कुल एक जैसा है- पहले फोन पर धमकी फिर घर के बाहर गोली चलवाना। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दो वारदातों में शामिल बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News