अयोध्या राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में सेंध, नमाज पढ़ते हिरासत में लिया गया कश्मीरी युवक

अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में चूक सामने आई है। एक युवक को दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में नमाज पढ़ते हुए हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार नमाज पढ़ने से रोके जाने पर युवक ने नारेबाजी की। खुफिया एजेंसियां व पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, जबकि प्रशासन और ट्रस्ट ने चुप्पी साध रखी है।

Update: 2026-01-10 10:35 GMT

अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर में एक कश्मीरी युवक ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। जैसे ही युवक ने नमाज पढ़ने के लिए कपड़ा बिछाया तो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद वह नारेबाजी करने लगा।

सूचना पर कई सुरक्षा एंजेसियां मौके पर पहुंची हैं। युवक को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। मामला दोपहर करीब दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राम मंदिर में आए श्रद्धालुओं के बीच एक कश्मीरी युवक मंदिर परिसर में घुस गया। युवक सीधे पश्चिमी परकोटे पर पहुंचा और कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा। मंदिर परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की जब युवक पर नजर पड़ी तो उन्होंने बिना देर किए युवक को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद युवक ने समुदाय विशेष के नारे लगाने शुरू कर दिए।

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और सीआरपीएफ, एसएसएफ, इंटेलिजेंस समेत सभी एजेंसियों को दी। आनन-फानन में सभी एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक को हिरासत में लेकर अब उससे पूछताछ की जा रही है।

अयोध्या राम मंदिर परिसर के पास नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने रोके जाने पर शख्स ने संप्रदाय विशेष के नारे लगाने शुरू कर दिए। युवक की पहचान कश्मीर के शोपियां के रहने वाले अहमद शेख के रूप में हुई है।

रोके जाने पर की नारेबाजी

मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर युवक ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए। युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं युवक ने यह उस उद्देश्य के लिए किया इसकी गहन जांच की जा रही है।

मंदिर में पढ़ रहा था नमाज

जानकारी के मुताबिक, अहमद शेख मंदिर के गेट डी वन से अंदर घुसा था। राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे पर युवक नमाज पढ़ रहा था। तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गई। इस दौरान उसको देख सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की थी। बवाल होने पर सुरक्षा बलों आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक से खुफिया एजेंसी, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस कर रही पूछताछ

मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे भी पूछताछ हो रही है। घटना आज सुबह की घटना बताई जा रही है। वहीं इस मामले पर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News