ट्रंप ने गाजा के लिए उठाया बड़ा कदम, शांति बोर्ड बनाने का किया ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए एक 'शांति बोर्ड' के गठन की घोषणा की है, जिसे फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध समाप्त करने की अमेरिकी योजना का अहम चरण बताया जा रहा है। यह बोर्ड गाजा के रोजमर्रा के प्रशासन के लिए नियुक्त 15-सदस्यीय फिलिस्तीनी तकनीकी टीम की निगरानी करेगा।

Update: 2026-01-16 06:57 GMT

वाशिंगटन। जहां एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब उन्होंने गाजा को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने गुरुवार को गाजा के लिए शांति बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसे फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका समर्थित योजना के दूसरे चरण का एक अहम कदम बताया है।

अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने इस बोर्ड को अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित बोर्ड कहा, लेकिन इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड के सदस्यों के नाम जल्द ही बताए जाएंगे।

ट्रंप ने लिखा, “यह मेरा बड़ा सम्मान है कि मैं घोषणा कर रहा हूं कि शांति बोर्ड का गठन हो गया है। सदस्यों के नाम जल्द ही बताए जाएंगे, लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह किसी भी समय, किसी भी जगह में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे खास बोर्ड है।

क्या होगा शांति बोर्ड का काम

ट्रंप ने शांति बोर्ड बनाने का ऐलान ऐसे समय में किया है जब कुछ ही समय पहले फिलिस्तीनी तकनीकी प्रशासनिक टीम को नियुक्त किया गया है। इस टीम में 15 सदस्य हैं। इस समिति को युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा के रोजमर्रा के प्रशासन का काम सौंपा गया है। योजना के अनुसार, यह समिति शांति बोर्ड के तहत काम करेगी, जिसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे।

व्यापक योजना में गाजा में सुरक्षा बनाए रखने और चुनी हुई फिलिस्तीनी पुलिस इकाइयों को ट्रेनिंग देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (international stabilization force) की तैनाती भी शामिल है।

कौन-कौन होगा शामिल

इस योजना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया, गाजा के शांति बोर्ड में अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें अरब देशों का प्रतिनिधित्व भी होगा और ट्रंप ने संकेत दिया है कि वो खुद इसका अध्यक्ष बनना चाहते हैं। यह बोर्ड 15-सदस्यीय फिलिस्तीनी तकनीकी समिति की निगरानी करेगा।

ट्रंप ने पहले ही कहा था कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इसमें शामिल होंगे। लेकिन, आलोचनाओं और इस बात की चिंता के बाद कि यह योजना फिलिस्तीनी खुद की सरकार को नजरअंदाज करती है, ब्लेयर ने इस योजना से पीछे हट गए।

कब लागू हुआ गाजा पीस प्लान?

अमेरिका समर्थित गाजा शांति योजना 10 अक्टूबर को लागू हुई थी। इसके तहत बंधकों को रिहा किया गया। हालांकि, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्धविराम लागू होने के बाद से इजराइली बलों ने 451 लोगों को मार दिया है, जिससे युद्धविराम की स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं।

विटकोफ ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में गाजा से सारे हथियार हटाए जाएंगे और इलाके का पुनर्निर्माण होगा। मुख्य ध्यान यह होगा कि सभी अनधिकृत लोग अपने हथियार छोड़ें।

Tags:    

Similar News