बारिश का डर, हो रही बड़े नालों की सफाई
नगरपालिका द्वारा बारिश पूर्व नगर के वार्डों में स्थित बड़े नाले नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है;
होशंगाबाद। नगरपालिका द्वारा बारिश पूर्व नगर के वार्डों में स्थित बड़े नाले नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें से भारी मात्रा में पालिथिन और डिस्पोजेबल निकाले जा रहे हैं। नपा नागरिकों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए अपने कर्मचारियों को गहरे और गंदे नाले में उतारकर कचरा निकलवा रही है।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने इस बात को लेकर गहरी चिंताई जताई है कि नगर के नागरिक बुद्धीजीवी होने के बावजूद वे पालिथिन और अन्य अपशिष्ट पदार्थ नाले नालियों में डालते हैं इसका उदाहरण कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे नाले नालियों की सफाई के दौरान भारी मात्रा में अपशिष्ट और जो कभी न नष्ट होने वाले प्लास्टिक निकले हैं। यही आगे चलकर नगर के नाले नालियों को चोक करते हैं और पानी भराव की स्थिति निर्मित करते हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि इससे बचने के लिए आप नाले नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा न फैंकेए नगरपालिका के कचरा वाहन चलाए जा रहे हैं उन्हें ही कचरा दें।
इधर सीएमओ पवन सिंह ने नागरिकों ने कहा कि आज नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा संजय नगर वार्ड 33 और वार्ड 12 में ब?े नाले नालियों की सफाई का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि वार्डों में बीलार्वा नाम दवाई का छि?काव किया जा रहा है। जिससे कि आपको डेंगू और चिकिनगुनियाए मलेरिया से बचाव हो सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नपा का दल जाएगा और निरीक्षण करेगा यदि किसी भी कार्यालयए होटलए दुकानों सहित घरों में लार्वा पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।