होली के रंग में धुला कोरोना का डर,खूब उड़ा गुलाल

लखनऊ। आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल,रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं से बेपरवाह उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर होली खेली गयी और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड;

Update: 2020-03-10 17:01 GMT

लखनऊ। आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल,रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं से बेपरवाह उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर होली खेली गयी और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड़ा दिया।
कान्हा नगरी मथुरा में अबीर गुलाल उड़ाती श्रद्धालुओं की टोली ने बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली वहीं राम की नगरी अयोध्या होली के रंग में सराबोर रही।

वाराणसी में मदमस्त होलियारों ने फाग गाये तो इटावा के सैफई में यादव परिवार इस मौके पर एक मंच पर नजर आया। हालांकि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार होली के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा में हिस्सा नहीं लिया।
लखनऊ में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने खूब रंग खेला वहीं कानपुर में रिमझिम फुहारों के बीच लोगोे ने होली का लुफ्त उठाया। संगम नगरी इलाहाबाद में होली खेलने के बाद लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने निकल पड़े। बरेली,मुरादाबाद में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अपने हिन्दू दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की।

मेरठ में होली के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे।
देवरिया में होली की पूर्व संध्या पर संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस दौरान इक्का दुक्का इलाकों में मारपीट की मामूली घटनाओं को छोड़कर पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सोशल मीडिया पर भी होली का खुमार छाया रहा।

लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी और उनकी सुख समृद्धि की कामना की।
मथुरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बांकेबिहारी मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था।

मंदिर के जगमोहन में चांदी के सिंहासन में बैठे ठाकुरजी के दर्शन और रंगों की बरसात में हर भक्त आनंदित हो रहा था। इस बीच सेवायतों ने लंबी पिचकारी से टेसू का रंग डालना शुरू किया तो हर कोई प्रसादी रंग में डूबने को तैयार दिखा।

Full View

Tags:    

Similar News