बवाना उपचुनाव में नामांकन के साथ तेज हुआ प्रचार अभियान
दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए अब उम्मीदवारों ने नामांकन के बाद प्रचार शुरू कर दिया है;
नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए अब उम्मीदवारों ने नामांकन के बाद प्रचार शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी यहां राजौरी गार्डन उपचुनाव के बाद पूरी तरह से अपनी साख बचाने के लिए आधा दर्जन विधायकों के साथ जहां जुटी है तो वहीं कांग्रेस से तीन बार चुनाव जीत कर विधायक रहे सुरेंद्र कुमार के लिए भी कांग्रेसी दिग्गज मोर्चा संभाल रहे हैं।
भाजपा के उम्मीदवार वेद प्रकाश ने भी आज बवाना में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया और इसमें पहुंचे नेताओं ने बवाना से पांच पांडव को विजयी बनाने का आह्ववाहन किया। कार्यक्रम में सांसद उदितराज, सांसद प्रवेश वर्मा, विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे। सांसद उदितराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगा और विकास कार्यों का भरोसा दिलाया तो वहीं कहा कि मैं अमीर, गरीब के साथ हूं हमेशा उसके काम करने के लिए तत्पर रहता हूं।
विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर लैंड पूलिंग नीति को लागू करने के मामले में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का लैंड पूलिंग नीति से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होने कहा कि अभी विधानसभा में चार विधायक हैं और बवाना में विजय देकर आप विधानसभा में पांच पांडव बनाइए।
भाजपा उम्मीदवार वेदप्रकाश ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी में था लेकिन आम आदमी पार्टी में सिर्फ लोगो को बदनाम किया जाता है और काम नहीं होता। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया ताकि मैं क्षेत्र का विकास कर सकूं।
भाजपा में रहकर मैं जानता का विकास कर सकता हूं और सरकार को विकास के लिए मजबूर करूंगा। मेरे इस फैसले का जनता ने तब भी स्वागत किया और आज भी आप सभी इस फैसले में मेरे साथ हैं। कार्यक्रम में कई जाट व अनुसूचित जाति के नेताओं की मौजूदगी से साफ है कि भाजपा ने भी इस सीट को हासिल करने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है। वहीं वार्ड नंबर-29एन की निर्दलीय पार्षद श्रीमती पूनम सहरावत ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।