फैशन डिजाइनर पर पड़ोसी से मारपीट का आरोप

देश-विदेश में मशहूर फैशन डिजाइन रोहित बल को पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोहित बल पर शराब पीकर हंगामा करने व बदसलूकी करने का आरोप है;

Update: 2017-09-23 00:56 GMT

नई दिल्ली। देश-विदेश में मशहूर फैशन डिजाइन रोहित बल को पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोहित बल पर शराब पीकर हंगामा करने व बदसलूकी करने का आरोप है। पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया और उसके बाद ही रोहित बल को शराब पीकर पड़ोसी से झगड़ा करने और उनके घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रोहित के साथ उसके दो सहयोगी व एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद चारों को जमानत दे दी है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रोहित के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उनका मेडिकल करवाया गया, जिसमें रोहित के शराब पीने की पुष्टि हुई थी। डिफेंस कालोनी थाने में धारा 427, 451 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। रोहित बल पर उनके पड़ोसी ने ही आरोप लगाया था कि उन्होंने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला देर रात 11 बजे का है।

बताया जाता है कि करीबन आठ-दस दिन पहले पार्किंग को लेकर उनके ड्राइवर का पड़ोसी इकबाल से झगड़ा हुआ था। बीती रात ड्राइवर ने रोहित को बताया और इसके बाद फिर मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रोहित के साथ उनके ड्राइवर, कुक और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।

Full View

Tags:    

Similar News