खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं न खरीदने से किसान परेशान

अनाज मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद की घोषणा के बावजूद शनिवार को अनाज मंडी में किसी भी सरकारी एजेंसी ने सायं पांच बजे तक गेहूं का एक दाना भी नहीं खरीदा;

Update: 2017-04-02 13:00 GMT

होडल। अनाज मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद की घोषणा के बावजूद शनिवार को अनाज मंडी में किसी भी सरकारी एजेंसी ने सायं पांच बजे तक गेहूं का एक दाना भी नहीं खरीदा। खरीद शुरु नहीं होने के कारण किसान पिछले दो दिनों मंडी में अपनी फसल को बेचने के लिए पड़े हुए हैं लेकिन किसान मंडी में सरकारी खरीद शुरु होने को लेकर गेहूं के ढेरों पर रात बिताने को मजबूर हैं। हालांकि प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए दो सरकारी एजेंसियों को नियुक्त किया है। जिसके तहत हरियाणा वेयर हाउस मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार तथा हैफेड एजेंसी सोमवार, बुधवार और गुरुवार को गेहूं की खरीद करेंगी। सरकार द्वारा अनाज मंडी में पहली अप्रैल से सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद शुरु की जानी थी लेकिन पहली अप्रैल को किसी भी सरकारी खरीद एजेंसी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। 

ग्रामीण किसान और व्यापारी अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटते रहे। एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होने की सूचना पर आसपास के सैंकड़ों किसान सैंकड़ों कुंतल गेहूं की फसल लेकर मंडी पहुंच गए। 

मंडी के हालात अब यह हैं कि यहां चारों तरफ गेहूं की ढेरियों ही नजर आ रही है। गेहूं की खरीद नहीं होने के कारण किसान भी चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे तपने को मजबूर हैं। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद शुरु नहीं किए जाने के कारण किसान औने पौने रेटों पर फसल बेचने को मजबूर है। किसानों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए अबकि बार प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में ई खरीद प्रणाली शुरु की है। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने सरकार की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मंडी परिसर के एक कमरे में केंद्र स्थापित किया है। 

जहां किसानों की सुविधा के लिए आन लाईन सेवा देने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से किसानों को विभिन्न जानकारी देने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा उक्त केंद्र पर नमी वाले गेहूं की जांच की भी व्यवस्था की गई है। 
क्या कहते हैं किसान: अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा खरीद की सूचना पर अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचे हैं लेकिन यहां तो कोई भी अधिकारी  ढेरी को देखने तक नहंी पहुंचा है जिसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।                             
- पप्पू सौनहद

सरकार द्वारा अबकि बार ई खरीद केंद्र की स्थापना की गई है जिससे किसानों के साथ साथ व्यापारियों ओर अधिकारियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। हरियाणा वेयर हाउस मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार तथा हैफेड एजेंसी सोमवार,बुधवार और गुरुवार को मंडी में गेहूं की खरीद करेंगी। शीघ्र ही गेहूं की खरीद शुरु कराई जाएगी। 

Tags:    

Similar News