सरकार को झुकाने के लिए एक जनवरी को "संविधान संकल्प" लेंगे किसान

देश के किसान अपने आन्दोलन को तेज करने वास्ते एक जनवरी को तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए हर जिले और गांव में संविधान संकल्प लेंगे;

Update: 2020-12-27 18:56 GMT

नयी दिल्ली। देश के किसान अपने आन्दोलन को तेज करने वास्ते एक जनवरी को तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए हर जिले और गांव में संविधान संकल्प लेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्वामीनाथन आयोग के पूर्व सदस्य अतुल कुमार अनजान ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने निर्णय लिया है कि अगले वर्ष भी आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर जारी रखा जाएगा। पहली जनवरी को किसान दस बजे से लेकर तीन बजे तक गांव से लेकर जिला स्तर पर सामूहिक रूप से संविधान संकल्प लेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान 29 दिसंबर को बिहार के पटना में राज्यपाल भवन पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। उसी दिन तमिलनाडु के तंजावुर में राज्य के किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए और खेती के कंपनीकरण के विरुद्ध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति-राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में भी किसान आंदोलन ने गति पकड़ ली है। असम और मणिपुर में किसानों ने हर जिलों में आंदोलन और भूख हड़ताल जारी रखा हुआ है। तीस दिसंबर को मणिपुर की राजधानी इंफाल में किसान प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

Tags:    

Similar News