अगले चार वर्षों में किसानों की आय होगी दोगुना: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की परियोजनाओं का उद्देश्य कृषि में आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता लाना है;

Update: 2018-03-17 12:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की परियोजनाओं का उद्देश्य कृषि में आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे 2022 तक कृषि आय दोगुनी हो जाएगी।

मोदी यहां पूसा कैम्पस में 'कृषि उन्नति मेला' को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इसका मकसद अगले चार वर्षो में किसानों की आय दोगुनी करना है। 

In a short while, I will be joining the Krishi Unnati Mela. It is always a delight to interact with India’s hardworking farmers, whose contribution towards the country’s growth is unparalleled.

— Narendra Modi (@Narendermodi_PM) March 17, 2018


 

उन्होंने यह भी कहा कि शनिवर को कार्यक्रम के दौरान 'कृषि कर्मण' और 'दीन दयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन' पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। 

वह जैविक कृषि पर आधारित एक पॉर्टल का भी उद्घाटन करेंगे और साथ में 25 कृषि विज्ञान केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। 

कृषि मंत्रालय ने फरवरी में एक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें 2022 तक कृषि आय दोगुना करने के लिए समाधान और तरीके खोजने के लिए हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया था। 
 

Tags:    

Similar News