किसानों के बोनस की घोषणा पर जताया रमन का आभार
डॉ. गुलाब सिंह टिकरिहा के नेतृत्व में रमन सिंह ने किसानो के बोनस की घोषणा किये जाने पर रायपुर ग्रामीण के किसानो के साथ में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आभार जताया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-17 15:15 GMT
खरोरा। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह टिकरिहा के नेतृत्व में डॉ. रमन सिंह ने किसानो के बोनस की घोषणा किये जाने पर रायपुर ग्रामीण के किसानो के साथ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आभार जताया।
जिलाध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री अभिनेश कश्यप , जिला उपाध्यक्ष रामखिलावन वर्मा,श्री टेशवन, राम पंजवानी, छोटेलाल सोनकर श्रीमती साधना सौरज कोषाध्यक्ष - अनिल अग्रक्वल मंत्री अमरीका वर्मा आशा वैष्णव सुश्री दुलारी चतुर्वेदानी कार्यकारणी सदस्य रोशन चंद्राकर जी, जिला कार्यलय प्रभारी - बुद्धेश्वर ने वर्मा, आभार जताया।