धान खरीदी की अव्यवस्था के मामले में किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र के किसानों ने आज समर्थन मूल्य में धान खरीदी संबंधी व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा है।
By : एजेंसी
Update: 2019-12-09 17:23 GMT
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र के किसानों ने आज समर्थन मूल्य में धान खरीदी संबंधी व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा है।
किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय के समक्ष पहुंचकर कलेक्टर श्याम धावड़े से चर्चा की। किसानों ने धान खरीदी के मामले हो रही अव्यवस्था में सुधार को लेकर ज्ञापन सौपा। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कदम नही उठाया गया तो कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।