यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंच किसानों ने समस्याओं के समाधान की मांग

भाकियू एकता के नेतृत्व में सोमवार को किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग के लिये संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल ने यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की

Update: 2023-06-20 09:17 GMT

जेवर। भाकियू एकता के नेतृत्व में सोमवार को किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग के लिये संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल ने यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की तथा समस्याओं से अवगत कराते हुये समाधान की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता संजीव शर्मा उर्फ संजू ने बताया कि किसानों की यमुना प्राधिकरण से सम्बंधित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संगठन द्वारा कई बार पंचायत कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके है लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो सका है।

सोमवार को संगठन के राष्ट्ीय अध्यक्ष हुकुमचंद षर्मा के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात कर आक्रोष का इजहार किया तथा 64.7प्रतिषत बढ़ा हुआ मुआवजा, 7प्रतिशत विकसित भूखंड, यमुना एक्सप्रेस वे के 15किमी के दायरे में पड़ने वाले किसानों को आईडी के आधार पर टोलमुक्त करने, प्राधिकरण क्षेत्र के उद्योगों में क्षेत्रीय युवाओं को 40प्रतिशत रोजगार, प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव में खेल का मैदान व बारात घर का निर्माण तथा सफाई की उचित व्यवस्था करने की मांग की।

टोल वसूली पर लगाम लगाने की मांग- संगठन के कार्यकर्ताओं ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर से आगरा की ओर तथा आगरा से जेवर उतरने वाले मुसाफिरों के साथ अवैध टोल वसूली का आरोप लगाते हुये कहा कि जेवर से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने व उतरने वाले लोगों से जीरो प्वाइंट तक की टोल वसूली की जाती है जो कि सरासर गलत है।

उन्होंने जेवर रैम्प पर टोल सुविधा जारी करने की मांग की तथा यमुना प्राधिकरण के जीएम प्राजेक्ट एके सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, प्रेमवीर शर्मा, महेष सिंह, सतेन्द्र नागर, एमए खान, सुखपाल ठेकदार, जयभगवान, उमेष गर्ग, हरिओम ळाकुर, जीवनलाल, महेन्द्र ळाकुर, वकील पहलवान, अवनीश चैधरी व शौकीन आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News