कृषि कानूनों के खिलाफ SC पहुंचे किसान, दायर की याचिका
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर विवाद जारी है;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर विवाद जारी है। देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ आज लगातार 16वें दिन राजधानी दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन कानूनों को लेकर न सरकार ही पीछे हटने को तैयार है और न ही किसान। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। जी हां आज शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने इन कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर भारतीय किसान यूनियन ने तीनों कृषि बिलों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि कृषि कानून से जुड़ी पुरानी याचिकाओं पर सुनवाई हो। याचिका में दावा किया है कि नए कृषि कानून इस क्षेत्र को निजीकरण की ओर ढकेल देंगे। याचिका में कहा गया है कि ये कानून किसानों के लिए लाभकारी नहीं है और आने वाले समय में किसानों के अधिकारों का हनन होगा। किसानों ने कहा कि सरकार ने ये कानून बिना किसी चर्चा के लाया गया है जिसेस किसानों को नुकसान होगा।
आपको बता दें कि जहां किसान लगातार राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड में इन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं तो वहीं अब किसान ने इस कानून में संशोधन की बात कही है। कल गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता ने साफ कहा कि हम इन कानूनों में संशोधन के लिए तैयार हैं और एमएसपी को लेकर भी लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार हैं। वहीं अब किसानों ने इस आदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि सड़क के बाद अब रेलवे ट्रैक की बारी है और अब हम रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा।