किसानों ने उठाया महाराष्ट्र की तर्ज पर ग्राम सभा कानून बनाया जाए
राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति (संगठन) के आह्वान पर चलाए जा रहे किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के तहत चिटहैरा नई बस्ती मार्ग पर हुई महापंचायत के बाद सोमवार कई प्रदेशों के किसान नेताओं की उपस्थिति में किसानों की दशा और दिशा विषय पर न्यू - नोएडा के नई बस्ती गांव स्थित विजय सिंह पथिक इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज के प्रांगण में हुई विचार गोष्ठी हुई;
-
किसानों की दशा और दिशा पर किसानों की हुई विचार गोष्ठी
-
विचार गोष्ठी में कई प्रदेशों के किसान नेता हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति (संगठन) के आह्वान पर चलाए जा रहे किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के तहत चिटहैरा नई बस्ती मार्ग पर हुई महापंचायत के बाद सोमवार कई प्रदेशों के किसान नेताओं की उपस्थिति में किसानों की दशा और दिशा विषय पर न्यू - नोएडा के नई बस्ती गांव स्थित विजय सिंह पथिक इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज के प्रांगण में हुई विचार गोष्ठी हुई।
जिसमें ग्राम स्वराज मिशन के तहत गांवों और किसानों के कल्याण के लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर ग्राम सभा कानून बनाए जाने एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ तय किए जाने और साथ ही फसलों के उचित दाम तय किए जाने हेतु एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को पत्र लिखने और जल्द ही केंद्रीय कृषि मंत्री तथा प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ वार्ता कर किसानों की मांगों को पूरा कराए जाने पर जोर दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि रविवार की महापंचायत और सोमवार की विचार गोष्ठी में सभी मांगों को पूरा कराए जाने के लिए हर महीने की पहली तारीख को आंदोलन की पंचायत करने तथा प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील दिवस के माध्यम से सरकार तक शिकायत पहुंचाने के साथ साथ संबंधित विभागों पर मांगों को पूरा किए जाने हेतु जोर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
विचार गोष्ठी में राजस्थान से राष्ट्रीय किसान समन्वय संगठन के संयोजक दशरथ कुमार, हरियाणा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डी. के. शर्मा, किसान जागृति संगठन के अध्यक्ष इरफान जाफरी, पंजाब के अमृतसर से चलकर आईं महिला किसान नेता दलजीत कौर, के साथ साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सम्राट मिहिरभोज गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी, सुशील प्रधान कचेड़ा ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर किसान नेता राजू भाई कोटा राजस्थान, अजीत कुमार फरीदाबाद, संजय नेता एवं राजवीर फौजी बोड़ाकी, देवेंद्र भाटी व राजू भाई भोगपुर, बाबू रामचन्द्र एवं राजू नंबरदार व सुखवीर भाटी पल्ला, राकेश एवं मनवीर भाटी नई बस्ती, रामरतन नागर कचेडा, कपिल प्रधान, सतवीर टाईगर, आर डी शर्मा आनंदपुर, धर्मवीर कैमराला, धीरज भाटी, चमन भाटी दतावली, मनवीर भाटी लुहारली, राजवीर भाटी व रूप भाटी डेरी, बाबा धर्मवीर, महेन्द्र मास्टर, महीलाल, विजयपाल भाटी, बलेश्वर भाटी, राजकुमार शर्मा बील तथा महिला किसान नेता सरिता गुर्जर, सुरेश देवी, राजेश देवी, बृजेश देवी, केला देवी, असर्फी देवी, शीला देवी, शिक्षा, बीरा, सविता, अनिता, आदि शामिल रहे।