खराब फसलों को लेकर किसानों का प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भारी बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-25 12:15 GMT
बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भारी बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
आदिवासी विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही के भीमपुर ब्लॉक के दर्जनों गांवों के किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों का सर्वे कर मुआवजे की मांग को लेकर कल प्रदर्शन किया। एसडीएम, तहसीलदार तथा डिप्टी कलेक्टर किसानों की बातें सुनने पहुंचे, लेकिन किसान कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़ गए।
अधिकारियों ने किसानों को बुधवार से सर्वे कराने का तहसीलदार भीमपुर का लिखित आदेश दिखाया, इसके बाद ही वे सड़क से हटे। किसानों ने सर्वे नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
किसानों ने कहा कि लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया। सोयाबीन में फलियां नहीं लगीं और मक्का में भी भुट्टे नहीं लगे। फसलें जड़ से सड़ने लगी हैं।