ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के मुआवजा की मांगों को लेकर किसानों की पंचायत आयोजित

तहसीलदार व एसीपी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की;

Update: 2023-06-08 07:44 GMT

जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हरियाणा के बल्लभगढ से जोड़ने के लिये निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों के धरने के तेरहवें दिन बुधवार को धरना स्थल पर भाकियू लोकषक्ति के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार जेवर व एसीपी को सौंपते हुये मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

ज्ञात हो कि जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुम्बई काॅरीडोर, मथुरा हाईवे व दिल्ली एयरपोर्ट यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 32.5किमी लम्बा 6लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसका 8.5किमी का हिस्सा प्रदेष से होकर तथा बाकि हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेस वे के भूमि अधिगृहण के लिये शासन एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा दिये जाने की घोषणा की है लेकिन किसान इससे संतुष्ट नहीं हैं। मई के अंतिम सप्ताह में कुछ किसानों को संतुष्ट कर जिलाधिकारी द्वारा दयानतपुर गांव के समीप नारियल फोडकर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया।

मुआवजा वितरित किये बगैर ही निर्माण कार्य के शुभारंभ किये जाने पर किसानों ने काम में लगी मषीनरी को हटा दिया तथा अपनी मांगों को लेकर अगले दिन से ही दयानतपुर गांव के समीप अनिष्चितकालीन धरना षुरू किया था।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में बुधवार को धरना स्थल पर पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बुलन्दशहर, अलीगढ़ व अन्य जिलों के सैकडों लोगों ने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुये अपना समर्थन दिया। किसानों ने मांग करते हुये कहा कि ईस्टर्न पेरीफेरल के भूमि अधिगृहण में प्रशासन द्वारा पांच वर्ष पूर्व 35सौ रूपये वर्ग मीटर का मुआवजा वितरित किया था।

किसानों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिये 55सौ रूपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा, दस प्रतिषत आवासीय भूखंड, प्रभावित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व मुआवजा राषि से प्रदेष में कृषि भूमि खरीदने पर स्टाम्प रहित बैनामा की मांग की। पंचायत में पहुंचे तहसीलदार जेवर वेदप्रकाष पांडे व एसीपी रूद्र कुमार सिंह को जिलाधिकारी को सम्बोधित 6सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की तथा मंाग पूरी न किये जाने पर 21जून को महापंचायत का ऐलान किया।

इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्ीय अध्यक्ष मास्टर ष्ष्यौराज सिह, विनोद सिंह भाटी, राकेष कुमार, ज्वाला मास्टर, लक्ष्मन सिंह, गजराज सिंह, योगेष षर्मा, दिवाकर गौड, नवल शर्मा, संटू मीणा, धनेष मीणा, मेघराज सिंह, होती सिंह, बिल्लू ताउ व प्रमोद शर्मा आदि सैकडों किसान मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News