किसानों की पदयात्रा दूसरे दिन पहुंची दनकौर

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के नेतृत्व में जेवर से चली चार दिवसीय पदयात्रा दूसरे दिन सोमवार को दनकौर पहुंची;

Update: 2023-05-30 06:44 GMT

दनकौर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के नेतृत्व में जेवर से चली चार दिवसीय पदयात्रा दूसरे दिन सोमवार को दनकौर पहुंची। जहां क्षेत्र के किसानों द्वारा स्वागत किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि 4 दिवसीय पदयात्रा रविवार से जेवर से चली है। जो 31 मई को जिला मुख्यालय पर जहां पर समाप्त होगी। इस दौरान मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी डीएम को सौंपा जाएगा।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त समेत कई मांगों को लेकर यह पदयात्रा निकाली जा रही है जिसमें सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र के किसान भी शामिल है। इस मौके पर बाली सिंह, देशराज नागर, गीता भाटी, ओमबीर समसपुर, प्रमोद शर्मा, वनीश प्रधान, बबली कसाना, बलदेव छावडा, अमरीश माहल, प्रमोद, विक्रम नागर, सतीश कनारसी, आशु खान, उमर प्रधान, जग्गा अधाना, जगदीश समेत कई किसान मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News