समाधान दिवस में गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने डीएम को घेरा

तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मोदी शुगर मिल पर करोड़ों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी का घेराव कर जमकर हंगामा किया गया;

Update: 2018-12-19 14:10 GMT

गाजियाबाद। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मोदी शुगर मिल पर करोड़ों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी का घेराव कर जमकर हंगामा किया गया। भुगतान नहीं होने पर किसान मुख्यमंत्री की रैली के दिन 23 दिसम्बर को मिल गेट पर महापंचायत करेंगे। समाधान दिवस में 65 शिकायतें आईं। इसमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

रालोद और भाकियू के नेताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अलग-अलग ज्ञापन देकर डीएम से मोदी शुगर मिल से गन्ना भुगतान कराने को लेकर हंगामा किया। किसान नेता सतेन्द्र तोमर ने बताया कि पिछले सत्र का मोदी शुगर मिल पर किसानों का करीब 140 करोड़ बकाया है। जबकि इस सत्र के भी तीन माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। गन्ना भुगतान न होने चलते किसानों के सामने पारिवार के लालन-पोषण में काफी दिक्कत आ रही है।
चेक में 20 दिसम्बर की तिथि डाली
रालोद नेताओं ने डीएम को बताया कि गत 14 दिसम्बर को आपके साथ तहसील मोदीनगर में हुई बैठक में मिल प्रबंधन ने गत वर्ष के ब्याज में से 1 करोड़ 70 लाख रुपये का तत्काल प्रभाव से भुगतान करना स्वीकार किया था, लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा इस बाबत दिए गए चेक में 20 दिसंबर की तिथि डाली है। यह भुगतान आज ही होना चाहिए। इस मौके पर रालोद नेताओं में सतेंद्र तोमर, अरुण दहिया, मनोज दहिया, रामभरोसे लाल मौर्य, पवन, ललित, हरपाल बालियान, चंद्रवीर, वेदपाल आदि मौजूद रहे। वहीं भाकियू की तरफ से मंडल मेरठ अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, संजीव त्यागी, वेदपाल मुखिया, श्यामवीर सिंह, सुशील त्यागी, चंद्रपाल सिंह, कुलदीप त्यागी, लीलापत, संजीव प्रधान और जय कुमार मलिक आदि शामिल रहे।

Full View

Tags:    

Similar News