किसानों ने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री का पुतला फूंका

संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले किसानों का धरना मंगलवार भी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर जारी रहा;

Update: 2018-08-15 11:29 GMT

ग्रेटर नोएडा। संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले किसानों का धरना मंगलवार भी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर जारी रहा। धरने में घंघौला गांव के किसान भी शामिल हुए। धरने में किसान सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी, क्राइम फ्री इंडिया अमित भाटी आदि ने समर्थन किया। 

धरने के दौरान किसानों ने प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का पुतला दहन किया, पुलिस ने पुतला दहन रोकने का प्रयास किया तो किसानों का पुलिस से झड़प का भी सामना करना पड़ा। किसान दस फीसदी विकसित भूखंड, बैकलीज, आबादी निस्तारण, रोजगार आदि मुद्दों को लेकर आठ अगस्त से प्राधिकरण कार्यालय पर लगातार धरना दे रहे हैं। किसानों ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्राधिकरण व शासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है।

प्राधिकरण में तैनात अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। जिससे किसानों को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। इस दौरान  डॉक्टर रुपेश वर्मा, रविंद्र भाटी, अमित पहलवान,सलमू सैफी, राजू भाटी, मनोज डाढा, प्रोफेसर एके सिंह, इमरान नंबरदार, महेश भाटी तिलपता, देवराज नागर समेत तमाम संगठनों के लोग शामिल हुए।

Tags:    

Similar News