किसान करते रहे बात प्राधिकरण दस्ते ने कर दिया काम

 प्राधिकरण अवैध निर्माण को ध्वस्त न करे इसके लेकर भाकियू किसान सुबह आठ बजे गेझा पहुंच गए;

Update: 2017-09-06 15:21 GMT

नोएडा।  प्राधिकरण अवैध निर्माण को ध्वस्त न करे इसके लेकर भाकियू किसान सुबह आठ बजे गेझा पहुंच गए। करीब दो घंटे तक विरोध किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों को सेक्टर-6 लाया गया। यहा किसान प्राधिकरण गेट के बाहर धरना देते रहे।

उधर, अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही होती रही। दोपहर बाद भाकियू किसानों की बैठक प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई। वार्ता विफल रही। जिसके बाद किसानो ने प्रतिदिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक प्राधिकरण गेट पर धरना देने का फैसला किया है।  भाकियू किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह करीब ग्यारह बजे प्राधिकरण अधिकारी उनके पास पहुंचे। उन्होंने मैप वार्ता की बात कहकर भारतीय किसान यूनियन भानू के सदस्यों को नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 लाया गया जहां पर उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई। जिससे नाराज होकर सभी किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दिया। इसके बाद एसीईओ अशोक श्रीवास्तव द्बारा वार्ता बुलाई गई।

यह वार्ता असफल रही। ऐसे में किसानों ने निर्णय लिया कि वह प्रतिदिन से रोज सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News