किसान ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में एक किसान ने आर्थिक तंगी के चलते पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है;

Update: 2017-06-15 14:26 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में एक किसान ने आर्थिक तंगी के चलते पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि काेलारस अनुविभाग के ग्राम विनयका में कल रात किसान कल्ला केवट (60) ने कथित आर्थिक तंगी के कारण पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक किसान के पुत्रों ने बताया कि उनके पास लगभग 3 बीघा खेती की जमीन है। जहां उनका परिवार खेती कर अपनी जीवनयापन करता है। पिछली तीन बार से फसलें खराब होने के कारण लगभग 80000 रूपये का कर्ज हो गया और बरसात की फसल के लिए कहीं से खाद बीज नहीं मिल पा रहा था। इससे परेशान होकर उनके पिता ने फांसी लगा ली है।

मृतक का अंतिम संस्कार भी गांव वालों ने सहयोग कर करवाया है। इस मामले में क्षेत्र के नायब तहसीलदार राजवीर सिंह भदोरिया ने कहा है कि घटना की जांच करवाई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News