हमीरपुर में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने आज फांसी लगाकर अपनी जान देदी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 17:01 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने आज फांसी लगाकर अपनी जान देदी ।
पुलिस जानकारी में कहा। उन्होंने बताया कि मुंडेरा निवासी 45 वर्षीय किसान शीतल ने बैंक से कर्ज ले रखा था। फसल बर्बाद होने के वजह से वह परेशान था।
इसी कारण उसने आज उस समय फांसी लगा ली जब परिवार के के लोग घर से बाहर गये थे। परिजन जब घर पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।