बागपत में किसान की गला रेतकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसका शव सरकारी नलकूप के पास पड़ा मिला;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 13:31 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसका शव सरकारी नलकूप के पास पड़ा मिला।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के अनुसार कल देर रात सूचना मिली कि पांची गांव के सरकारी नलकूप के पास अमर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अमित त्यागी की गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की।
उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार उनकी गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। उन्होंने बताया कि अमित हर तीन भाई हैं और खेती करते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।